ट्रक में मिला था 14 क्विंटल डोडा, एक और आरोपी पकड़ा गया

ट्रक में मिला था 14 क्विंटल डोडा, एक और आरोपी पकड़ा गया

बलरामपुर। अवैध मादक पदार्थ डोडा तस्करी करने वाला एक और आरोपी को थाना बसंतपुर पुलिस ने जिला खूटी झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। मामले में बसंतपुर पुलिस द्वारा पूर्व में तीन आरोपियों को राजस्थान और पंश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) ने धारा 15 (सी), 25,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एनडीपीएस एक्ट में एंड टू एंड कार्यवाही में जप्त शुदा टाटा ट्रक वाहन क्रमांक आरजे 19 जी जे 7447 के वाहन स्वामी एवं वाहन चालक के द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में एक अन्य आरोपी उत्तम राय का नाम एवं मोबइल नंबर देकर बताया गया था कि आरोपी द्वारा जोधपुर नागौर से साथ लेकर रांची से अवैध मादक पदार्थ डोडा उपलब्ध कराने में मदद करता था। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के बताये अनुसार आरोपी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर दिनांक 29.07. 2025 को 20.30 बजे गिरफ्तार कर दिनांक 30.07.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी उत्तम के मेमोरेण्डम कथन पर साहिल निवासी ग्राम खुंटी रांची से डोडा खरीदना बताने पर आरोपी उत्तम के निशानदेही पर साहिल अनिल संगा पिता जोहन राम संगा उम्र 37 वर्ष निवासी बिरहू थाना खूंटी जिला खूटी झारखण्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी मोती चौधरी, बंटी हुड्‌डा एवं उत्तम राय के द्वारा आरोपी साहिल अनिल संगा के खाते में पैसा डालकर आस-पास के किसानों से डोडा खरीदना बताया है। आरोपी के विरूद्ध सदर धारा का अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 03.08.2025 को 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज दिनांक 04. 08.2025 को न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
साहिल अनिल संगा पिता जोहन राम संगा उम्र 37 वर्ष निवासी बिरहू थाना खूंटी जिला खूटी झारखण्ड