विधायक ललित चंद्राकर ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक, जनता की सुख-समृद्धि की कामना

विधायक ललित चंद्राकर ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक, जनता की सुख-समृद्धि की कामना

दुर्ग। सोमवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम मचान्दुर में महाकाल ग्रुप द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना करते हुए भगवान शिव से सभी के जीवन में शांति, ऊर्जा और कल्याण की प्रार्थना की। भोलेनाथ के बारात कावड़ यात्रा एवं काल बाबा अघोरी ग्रुप नारधा की आकर्षक झांकी ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से, नितिन राजपूत,अशोक देवांगन, लव पटेल, जयंत पटेल, निखिल यादव, पेमन ठाकुर, शिवम, हर्षा,परमेश्वर ठाकुर,घनश्याम, नितेश साहू, दयालुराम यादव, सुखराम पटेल, बिट्टू साहू, पूर्व सरपंच दिलीप साहू, पूर्व उपसरपंच गजेंद्र साहू,भाजपा उतई मंडल महामंत्री प्रवीण यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत, गीतुराज, सज्जाद खान, चैता देवगण, आदित्य सिंह राजपूत, युवराज सिंह साहू, ललित पटेल, ललित देवांगन, संतोष राजपूत, तुलाराम साहू, योगेश पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।