लूट के मामले में रामनगर के दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। आरोपियों के कब्ज से 6 हजार रुपए जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा- 304(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक कुमार त्रिपाठी निवासी आजाद चौक राम नगर ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.07.2025 को देवपाल पर्वत का दोस्त फोन कर बोला की शंकरार्चाय अस्पताल जाना है। गोकुलधाम पहुंचने पर पहले से ही इसका दोस्त देवपाल पर्वत खड़ा था जो धमकी देते हुए इसके पास रखा मोबाइल एवं नगदी 6,000 रुपए को झपट लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रार्थी के बताये हुलिया एवं मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी देवपाल पर्वत एवं संदीप सिरोमणी को राम नगर सुपेला से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए झपटमारी की मशरूका को बरामद कराये। आरोपियों को आज दिनांक 04.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
01.देवपाल पर्वत पिता स्व. धर्मपाल पर्वत उम्र 40 साल निवासी छुट्टन साव का किराया का मकान आजाद चौक राम नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग
02.संदीप सिरोमणी पिता राम सिरोमणी उम्र 40 साल निवासी रामनगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छ.ग.