ग्राम कचांदूर में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, 61 पौवा जब्त

ग्राम कचांदूर में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, 61 पौवा जब्त

दुर्ग। पुलिस चौकी जेवरा सिरसा ने 61 पौवा देशी मसाला शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। आरोपी से 61 पौवा देशी शोले मसाला कुल 10.98 वर्ग लीटर कीमती 6,100 रुपए एवं शराब बिक्री की नगदी रकम 200 रुपए तथा टीवीएस कंपनी का स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सीयू 3739 जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जेवरा सिरसा को दिनांक 02/08/2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम कचांदूर खेल मैदान के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को शराब के साथ एवं टी.वी.एस. कंपनी के स्कूटी के साथ पकड़ा गया। बोरी को खोलकर चेक करने पर 61 पौवा देशी शोले मसाला शराब मिला। शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। उक्त शराब को जब्त करते हुए आरोपी को आज दिनांक 02.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।

 नाम आरोपी:- राजू माण्डे पिता स्व. चन्दु लाल माण्डे उम्र 43 वर्ष सा. ग्राम कचांदूर, वार्ड नं. 20, चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग