कथित धर्मांतरण के विरोध में ग्राम निकुम में पुतला दहन

दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत निकुम में 1 अगस्त को हिन्दू जागरण मंच, हिन्दू युवा मंच सहित अन्य हिन्दू संगठनों व ग्रामीणों द्वारा कथित धर्मातरण के विरोध में पुतला दहन किया गया।
सुबह 11 बजे बस स्टेण्ड निकुम तकरीबन 50-60 लोगों के उपस्थिति में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। लोगों ने बताया कि धर्मातरण का खेल बदार्शत नहीं किया जायेगा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों मे धमतिरण का खेल चल रहा है। इस पर उचित कार्यवाही करने की जरूरत है।