जमीन दलालों के प्रताड़ना से किसान ने लगाई फांसी, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी भिलाई में पकड़ा गया

भिलाई। ग्राम ढौर के एक किसान को जमीन बेचने के बाद लगातार प्रताड़ित किया गया, जिसका अंजाम बेहद दर्दनाक रहा। प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में जामुल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 306, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार ग्राम ढौर का रहने वाला मृतक जुगल किशोर बंजारे द्वारा अपनी स्वयं की ग्राम ढौर स्थित पैतृक भूमि को आर्थिक तंगी एवं स्वयं के ईलाज हेतु बिक्री करने जमीन दलाल प्रदीप यादव, इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा से वर्ष 2021 में सौदा तय किया था। जमीन दलालों द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराने व मृतक को पैसा नहीं देने के कारण परेशान होकर वर्ष 2024 में फांसी लगाकर आत्महत्या किया था। इस मामले में जामुल पुलिस द्वारा मर्ग जांच पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी प्रदीप यादव को घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा के साथ मिलकर किसान मृतक जुगल किशोर बंजारे की भूमि को 35,00,000 रुपए में वर्ष 2021 में खरीदी करने का सौदा तय कर कुछ रकम एडवांस दिया एवं किसान द्वारा अपनी भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री न कर सके इसलिए इकरारनामा कर रजिस्ट्री हेतु टाल-मटोल करता रहा। मृतक द्वारा जमीन दलालो द्वारा प्रताड़ित करने से परेशान होकर तीनों के नाम पर एक सोसाईडल नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या किया। मर्ग जांच पर सोसाईडल नोट का परीक्षण कराया गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त पश्चात अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी को दिनांक 31.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी - प्रदीप यादव पिता स्व. भगवान यादव उम्र 33 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट मधुरम ज्वेलर्स के पास राजीव नगर सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.