92 किलो गांजा तस्करी केस में एक और गिरफ्तारी, उड़ीसा पासिंग ऑटो से आया था माल

बलरामपुर-रामानुजगंज। चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज 92 किलो गांजा तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण की एंड-टू-एंड विवेचना में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन को भी बरामद किया गया है।

क्या है मामला?

21 जुलाई 2025 को वाड्रफनगर पुलिस ने चार आरोपियों के कब्जे से 92 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 137/25 के तहत NDPS एक्ट की धारा 120(B) में प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

अब एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि गांजा की यह खेप सुंदरगढ़ (उड़ीसा) से अंबिकापुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मामले से जुड़े एक और आरोपी जोगराज सिंह उर्फ जगराज (25 वर्ष), पिता रणजीत सिंह, निवासी भोजपुर सुंदरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो (क्रमांक OD16 M5387) भी बरामद किया गया है। आरोपी को 30 जुलाई को माननीय विशेष न्यायालय, रामानुजगंज में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

जांच जारी, और भी होंगे खुलासे

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी और गिरफ्तारियां होना बाकी हैं, और गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं पर गहन विवेचना जारी है। NDPS जैसे गंभीर मामलों में पुलिस की सतर्कता और सटीक जांच से लगातार हो रही गिरफ्तारियां यह दिखाती हैं कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज है। ऐसे ही ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें आजाद हिन्द Times के साथ।