सिक्किम घूमने जाने वालों के लिए बड़ा फरमान, 29 मई की सुबह 6 बजे से पहले खाली करके निकल जाएं राजधानी गंगटोक

सिक्किम घूमने जाने वालों के लिए बड़ा फरमान, 29 मई की सुबह 6 बजे से पहले खाली करके निकल जाएं राजधानी गंगटोक

नई दिल्‍ली। सिक्किम सरकार ने एडवाइजरी जारी करके पर्यटकों को तत्‍काल राजधानी गंगटोक खाली करने का निर्देश दिया है. राज्‍य सरकार ने कहा है कि सभी पर्यटक और आगंतुक 29 मई की सुबह 6 बजे से पहले राजधानी गंगटोक को खाली करके निकल जाएं।

जानकारी के मुताबिक सिक्किम सरकार ने 26 मई को ही यात्रियों और पर्यटकों को सलाह जारी कर कहा था कि वे राजधानी गंगटोक छोड़कर अन्‍य शहरों में चले जाएं. यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्किम यात्रा के मद्देनजर जारी किया गया था. सिक्किम सरकार ने सभी पर्यटकों और आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे 29 मई को गंगटोक से सुबह 6 बजे तक निकल जाएं. यह सलाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्किम के 50वें राज्य दिवस के भव्य समारोह में शामिल होने के मद्देनजर जारी की गई है।