छत्तीसगढ़ में 10,463 स्कूलों का होगा युक्तियुक्तकरण, आदेश जारी 

छत्तीसगढ़ में 10,463 स्कूलों का होगा युक्तियुक्तकरण, आदेश जारी 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में स्कूलों का युक्तियुक्त करण किया जा रहा है। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कुल 10463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा जिसमें E संवर्ग के 5849 और टी संवर्ग के 4614 स्कूल शामिल हैं।