उर्स पाक कव्वाली कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में बज रहा था DJ, दुर्ग पुलिस ने चार लोगों पर की कार्रवाई
देर रात्रि बज रहे 4 डीजे सहित वाहनों को किया जब्त

दुर्ग। उर्स पाक के दौरान तेज आवाज में DJ बज रहा था। थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग ने चार लोगों पर की कार्रवाई करते हुए DJ और वाहनों को जब्त किया है। डीजे संचालक के विरूद्ध कोलाहाल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक एकता उत्सव (उर्स पाक) वर्ष 2025 के सदस्यों एवं डीजे संचालकों को बैठक लेकर ध्वनी विस्तार की यंत्रों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने एवं रात्रि 10 बजे के बाद से डीजे नहीं बजाने के संबंध में आदेशित किया गया था। दिनांक 18.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि पटेल चौक दुर्ग में कव्वाली कार्यक्रम (उर्स पाक) में देर रात्रि चादर चढ़ाने हेतु अधिक आवाज में डीजे संचालन कर रहे हैं ।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर डीजे संचालको को डीजे संचालन करने के संबंध में अनुमति आदेश पेश करने को कहा गया जो अनुमति नहीं होना लिखित में देने पर अनावेदकगण इन्द्र कुमार, रायपुर के कब्जे से टाटा वाहन क्रमांक CG 07 CA 5799, संदीप संवते राजनंदगांव के कब्जे से वाहन क्रमांक CG 04 JD 9142, हेमंत यादव, दुर्ग के कब्जे से टाटा वाहन क्रमांक CG 07 CA 3264, 04. शेख जमील दुर्ग के कब्जे से टाटा वाहन क्रमांक CG 04 LU 9927 में लगे डीजे सेट साउण्ड बॉक्स सिस्टम को जब्त कर छ.ग. कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 15 एवं एक वाहन क्रमांक CG 07 CW 8856 पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई। अनावेदकों के इस्तगासा न्यायालय पेश किया गया है।
अनावेदक जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई
1- इंद्रकुमार
2- संदीप संवते
3- शेख जमील
4- हेमंत यादव