नाबालिग ने लाठी डंडे से पीटकर ली युवक की जान

जामुल थाना क्षेत्र का मामला

नाबालिग ने लाठी डंडे से पीटकर ली युवक की जान

भिलाई। एक नाबालिग ने 40 साल के एक युवक की लाठी-डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। युवक और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मुड़पार गांव के रहने वाले सचिन यादव (40 साल) की गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे उनके घर से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गांव का ही एक नाबालिग युवक है। दोनों के बीच पहले से विवाद था। सचिन ने इस विवाद को लेकर खुद नाबालिग को बातचीत के लिए बुलाया था। नाबालिग अपने भतीजे के साथ गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे वहां पहुंचा। इसी बीच बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बिगड़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। सचिन ने नाबालिग को लाठी-डंडे से मारपीट किया। इसी बीच मौका पाते ही लाठी छीनकर नाबालिग ने सचिन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि सचिन पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिग को नुकसान पहुंचाना चाहता था।

पुलिस के अनुसार थाना जामुल अन्तर्गत ग्राम मुड़पार में आज प्रातः एक व्यक्ति की रक्त रंजित शव मिला। प्रथम दृष्टया किसी व्यक्ति के व्दारा क्रूरतापूर्वक सिर के पिछले हिस्से में वार कर हत्या किया जाना पाया गया। मृतक की पुत्री प्रार्थिया रोशनी वर्मा, बाजार पार मुड़पार, जामुल की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अप.क.-269/25* धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थिया के बताए अनुसार उसके पिता सचिन यादव उम्र 42 वर्ष अक्सर घर के बाहर चारपाई लगाकर सोते हैं, आज वह सुबह चारपाई में दिखाई नहीं दिए, गांव के लोगों से पता चला कि उसके पिता दउवा कुर्रे की आबादी जमीन में खून से लतपथ पड़े हुए हैं, पास जाकर देखने पर उसके पिता के सिर में गंभीर चोट आई है और मृत्यु हो गई है, अपचारी बालक के परिवार के साथ पूर्व में आपसी विवाद एवं रंजिश के कारण हत्या की गयी । विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर सचिन यादव के सिर में डण्डा मारकर हत्या किया जाना स्वीकार किया । मामले में विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।