भारतीय सेना का जवान शहीद

भारतीय सेना का जवान शहीद

श्रीनगर। भारतीय सेना के जवान एम. मुरली नाइक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शहीद हो गए। आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कल्ली थांडा गांव के रहने वाले नाइक ने आतंकवाद विरोधी अभियान में सर्वोच्च बलिदान दिया।

ज्ञात हो कि कि बीते रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। इससे पहले देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया गया था।