भारत ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक

कई आतंकी ठिकाने किए तबाह

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर किया है।  भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग के जरिए भारत की आतंक पर स्ट्राइक को लेकर जानकारी दी जाएगी।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बाद तीनों सेना प्रमुखों से बात की।

भारतीय वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के तीन और हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद संभागीय आयुक्त जम्मू ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

बता दें कि भारतीय सेना के मुताबिक, 06-07 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी। अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।