पेंशन बंद होने का झांसा देकर बुजुर्ग से करीब 3 लाख की ठगी, OTP बताते ही खाते से रुपए पार

भिलाई। पेंशन बंद होने का झांसा देकर एक बुजुर्ग से करीब 3 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। भिलाई नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार तालपुरी निवासी विनोद बिहारी उम्र 63 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराया है कि उनके मोबाइल पर काल आया कि मैं ट्रेजरी से बात कर रहा हूं।
जनवरी में नया कानुन आया है जिससे आपकी पेंशन का लाईफ सर्टीफिकेट को फिर से जमा करना पडेगा और OTP बताने को कहा। OTP बताने के बाद तीन बार में अलग अलग खातों से कुल 297000 रुपये पार हो गया।



