हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर और एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

भिलाई। सनातन धर्म के ध्वजवाहक बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से होने वाली श्री हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। कथा से पहले तैयारियों का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने जयंती स्टेडियम के समीप मैदान का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कथा स्थल पर बन रहे डोमशेड, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और श्रद्धालुओं के आवागमन रूट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर कथा के आयोजनकर्ता, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय तथा आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। कलेक्टर और एसएसपी ने आयोजन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताया गया कि श्री हनुमंत कथा की तैयारियों को लेकर सेवा समर्पण समिति के सदस्य, आयोजनकर्ता राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए अलग-अलग दायित्व तय किए गए हैं और उन पर नियमित रूप से काम किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजनकर्ता राकेश पाण्डेय ने कहा कि श्री हनुमंत कथा की भव्यता को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पहले से की जा रही हैं। समिति के सदस्य अपने-अपने दायित्व के अनुसार जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बैठकों का दौर भी लगातार जारी है और जैसे-जैसे कथा की तिथि नजदीक आएगी, तैयारियां और तेज की जाएंगी। उन्होंने श्री हनुमान भक्तों से अधिक संख्या में पहुंचकर श्री हनुमंत कथा का श्रवण करने का आग्रह किया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

