ठेठवार यादव महासभा का पारिवारिक मिलन व सम्मान समारोह 21 दिसंबर को

ठेठवार यादव महासभा का पारिवारिक मिलन व सम्मान समारोह 21 दिसंबर को

दुर्ग। दुर्ग जिला ठेठवार यादव महासभा (दुर्ग नगर) का वार्षिक अधिवेशन, पारिवारिक मिलन, युवा-युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग के विवेकानंद सभागृह, जेल चौक में किया जाएगा। आयोजन को लेकर महासभा के पदाधिकारी घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग नगर निगम की महापौर अल्का बाघमार करेंगी। विशिष्ट अतिथियों में दुर्ग नगर निगम के सभापति श्याम शर्मा, छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, सर्व समाज एवं सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, यादव ठेठवार समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ललिता यदु शामिल रहेंगे। इसके अलावा दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज के अध्यक्ष राजकुमार यादव, वार्ड 29 की पार्षद बबिता गुड्डू यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकली यादव, कल्याण लॉ कॉलेज की डीन सुशीला यादव, रिवेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भुनेश्वर यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू यादव, जयप्रकाश यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

आयोजन में समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, अधिवक्ताओं, राष्ट्रीय और नेशनल स्तर के खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, वरिष्ठजनों का सम्मान और समाज का वार्षिक अधिवेशन भी आयोजित किया जाएगा। इस पारिवारिक मिलन और सम्मान समारोह में दुर्ग नगर और दुर्ग राज के बड़ी संख्या में यादव ठेठवार समाज के स्वजातीय बंधु शामिल होंगे।