बघेरा आनंद सरोवर में वाह ज़िंदगी वाह शिविर 21 से

दुर्ग। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित “आनंद सरोवर” दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर ई.वी. गिरीश (मुंबई) का आगमन हुआ। इस अवसर पर दुर्ग प्रेस क्लब से जुड़े प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा दीदी ने मीडिया जगत से जुड़े सभी भाई-बहनों का तिलक और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान बहुप्रतीक्षित शिविर “वाह ज़िंदगी वाह” को लेकर प्रोफेसर गिरीश भाई ने विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह शिविर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन सुबह और शाम दो सत्र होंगे। सुबह का सत्र प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक और शाम का सत्र संध्या 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर के माध्यम से संकल्प, संबंध और कर्म में मधुरता लाने की कला सिखाई जाएगी, ताकि आने वाला नया वर्ष 2026 खुशियों, उमंग और तनावमुक्त जीवन के साथ शुरू किया जा सके। प्रोफेसर ई.वी. गिरीश को राजयोग ध्यान विधियों के 30 वर्षों के अभ्यास का अनुभव है। ईश्वर प्रदत्त बुद्धिमत्ता और आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि के समन्वय से वे लोगों को व्यक्तिगत जीवन और कार्यक्षेत्र में सामंजस्य बनाकर बेहतर जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने देश की कई प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे इसरो, नाबार्ड, भारतीय सेना और असम राइफल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा इंस्टीट्यूट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विभिन्न विश्वविद्यालयों और आईआईएम में अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दिए हैं। आयोजकों ने बताया कि शिविर में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है, हालांकि रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रखा गया है। प्रतिभागी सुबह या शाम, किसी एक सत्र में शिविर का लाभ ले सकते हैं। शहर में इसके लिए आमंत्रण कार्ड वितरित किए जा रहे हैं और प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। कार्ड और होर्डिंग्स पर दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

