ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की संपत्ति बरामद

बलरामपुर। बलरामपुर के धनंजय ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने 7 दिन के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 मुख्य आरोपी और 4 सहयोगी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली बलरामपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज में धारा 331 (4) 305 भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई।

चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर चोरी किए थे। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से मिले CCTV फुटेज, तकनीकी और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। मुख्य आरोपी शिव कुमार, सूरज सिंह, वेद गिरि और सूरजी मिलन गिरी सभी सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि चोरी के बाद सोने-चांदी के जेवर अम्बिकापुर के स्वर्ण महल ज्वेलर्स में बेचे गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से चोरी किए गए आभूषणों की बिक्री से प्राप्त करीब 50 लाख रुपये मूल्य की नकदी और संपत्ति बरामद की गई है।

बरामद सामग्री में 234 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 3.50 लाख नकद, एक पल्सर बाइक, एक स्कूटी और दो सेकंड हैंड आईफोन शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी के पैसों से वाहन और मोबाइल खरीदे थे। गिरफ्तार आरोपियों में अजीत, बादल, राजेश अग्रवाल और रोशन सोनी जैसे सहयोगी शामिल हैं जिन्होंने चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में भूमिका निभाई थी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पहले भी कई जिलों में चोरी के मामलों में संलिप्त रहे हैं। फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर दीपक झा ने बताया कि विशेष टीम बनाकर जांच की गई थी और तकनीकी सबूतों के आधार पर पूरी चोरी का पर्दाफाश हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी
01. शिव कुमार आ० लांजा राम, उम्र 18 वर्ष ग्राम. नकना थाना. सीतापुर, सरगुजा
02. सूरज सिंह आ० हीरू सिंह, उम्र 19 वर्ष ग्राम नकना थाना. सीतापुर, सरगुजा
03. वेद सिंह आ० धर्मदेव सिंह, उम्र. 21 साकिन ग्राम नकना, थाना. सीतापुर, सरगुजा
04. सूर्या गिरी आ० मिलन गिरी, उम्र. 19 वर्ष साकिन बिशुनपुर सीतापुर, सरगुजा
गिरफ्तार सहआरोपी.
05. अजीत आ० शम्भूनाथ, उम्र.25 वर्ष, साकिन. बालमपुर सीतापुर, जिला सरगुजा
06. बादल दास आ० प्रमोद दास, उम्र 22 वर्ष साकिन, सन्ना थाना सन्ना, जशपुर
07. राजेश अग्रवाल आ० रामअवतार उम्र 40 वर्ष ग्राम बनेया, थाना सीतापुर, सरगुजा
08. रोशन सोनी आ० चुन्नू सोनी, उम्र.24 वर्ष महुआपारा गोधनपुर, अम्बिकापुर
