त्रिनयन ऐप दुर्ग पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, तीन नाबालिग और एक महिला गिरफ्तार, सोने के बिस्किट सहित 6.58 लाख रुपए का माल बरामद

दुर्ग। त्रिनयन ऐप की मदद से दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। शिक्षक नगर स्थित एक सूने मकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग बालक और एक महिला को गिरफ्तार किया है।

मामला 11 से 17 अक्टूबर के बीच का है। शिक्षक नगर निवासी 89 वर्षीय उमा शंकर पटैरिया ने अपने मकान से 50 ग्राम सोने का बिस्किट, पीतल और कांसे के बर्तन सहित करीब 6 लाख 58 हजार रुपए का सामान चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने त्रिनयन ऐप का इस्तेमाल कर संदिग्धों की पहचान की। जांच में सामने आया कि तीन नाबालिग लड़कों ने मकान का जाली तोड़कर चोरी की थी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी का माल उन्होंने संतराबाड़ी निवासी राखी कसेर को बेच दिया था। पुलिस ने राखी कसेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पूरा माल बरामद कर लिया।

बरामद सामान में 50 ग्राम सोने का बिस्किट, एक पीतल का कोपर, एक पीतल का कलश, एक कांसे का कलश और एक पीतल की टंकी शामिल है। पुलिस ने जब्त माल की कीमत करीब 6 लाख 58 हजार 800 रुपए बताई है।
गिरफ्तार आरोपियों में महिला राखी कसेर (50 वर्ष) के साथ तीन विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। महिला को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि नाबालिगों को बाल सुधार गृह में रखा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:- श्रीमति राखी कसेर पति गिरीश कसेर उम्र 50 साल साकिन संतराबाडी थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) व तीन विधि से संघर्षरत बालक
