सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में 501 किलो लड्डू का भोग

सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में 501 किलो लड्डू का भोग

भिलाई। सेक्टर-9 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में आज आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बोल बम सेवा समिति के संस्थापक दया सिंह एवं भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय विशेष रूप से मंदिर पहुंचे। दोनों अतिथियों ने श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और 501 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर हनुमान भक्ति के जयघोष से गूंज उठा।

बताया गया कि पहले सेक्टर-9 क्षेत्र आमदी गांव के रूप में जाना जाता था। उस समय दाउ हीरा मनी चंद्राकर जी परिवार ने अपनी निजी भूमि पर हनुमान जी का यह पवित्र मंदिर बनवाया था। आज उसी परंपरा और भक्ति की याद को जीवंत करते हुए चंद्राकर परिवार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। परिवार के सदस्यों ने भी पूजा-अर्चना में भाग लेकर अपने पूर्वजों की धार्मिक भावना को नमन किया।

मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और आरती के दौरान श्रद्धालु हनुमान जी के जयकारे लगाते नजर आए। भोग वितरण के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम का आयोजन बोल बम सेवा समिति द्वारा किया गया था, जिसमें ललित चंद्रकर जी विधायक, पुरुषोत्तम देवांगन बीजेपी जिला अध्यक्ष भिलाई विनोद सिंह बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष, चंदेश्वेरीबांध पार्षद एवं बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक और श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे आयोजन में धार्मिक उल्लास और सामुदायिक एकता का सुंदर दृश्य देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और भी विकास कार्य किए जाएंगे।