कांकेर-नारायणपुर के आदिवासी युवा लखनऊ रवाना, बीएसएफ ने किया आदान-प्रदान कार्यक्रम का आगाज़

कांकेर-नारायणपुर के आदिवासी युवा लखनऊ रवाना, बीएसएफ ने किया आदान-प्रदान कार्यक्रम का आगाज़

भिलाई। सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा आयोजित 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कांकेर और नारायणपुर जिले से 40 आदिवासी युवक-युवतियों का पहला जत्था लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हुआ। यह दल रायपुर रेलवे स्टेशन से 23 सितंबर को रवाना किया गया। इनके साथ 2 पुरुष और 2 महिला सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश की विविध संस्कृतियों से जोड़ना और उन्हें उनके अधिकारों व उज्ज्वल भविष्य के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान प्रतिभागी लखनऊ के दर्शनीय और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करेंगे। साथ ही देशभर से आए अन्य आदिवासी युवाओं से मुलाकात कर वे उनके रहन-सहन, खानपान और परंपराओं को भी करीब से समझेंगे।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस 7 दिवसीय आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत संवाद सत्र, पैनल चर्चा, भाषण प्रतियोगिता, करियर मार्गदर्शन और खेल आयोजनों में सहभागिता जैसी गतिविधियाँ होंगी। इसके अलावा प्रतिभागियों को उद्योगों और सुरक्षा बलों के कैंपों का भी दौरा कराया जाएगा।

कांकेर और नारायणपुर के नक्सल प्रभावित इलाकों से चुने गए इन युवाओं के लिए यह अनुभव नए अवसर और आत्मविश्वास लेकर आएगा। इस वर्ष बीएसएफ कुल 25 भ्रमण कार्यक्रमों के तहत 650 युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों से परिचित कराने जा रही है।