बीएसपी वर्कर्स यूनियन और सीजीएम मैकेनिकल की बैठक, कर्मचारियों की सुरक्षा और मैनपावर पर हुई चर्चा

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारियों की सुरक्षा और वेलफेयर के मुद्दों को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक मैकेनिकल प्रमोद कुमार के साथ बैठक की। इस बैठक का नेतृत्व यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने किया और संचालन उप महासचिव प्रदीप सिंह ने किया। बैठक में यूनियन ने साफ कहा कि संयंत्र के विभिन्न विभागों में मैनपावर की भारी कमी है। वहीं प्रबंधन ने दावा किया कि मैनपावर की कोई कमी नहीं है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी।
यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने कहा कि शॉप फ्लोर से लेकर मैकेनिकल सर्विसेज तक सभी जगह कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन ठेका श्रमिकों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती करने की योजना पर काम कर रहा है, जबकि काम की अधिकता और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह सही नहीं है। उप महासचिव प्रदीप सिंह ने टूल्स एंड टेकल्स सेक्शन की समस्याएं उठाईं और कहा कि शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से कर्मचारियों को परेशानी होती है।
इस पर सीजीएम प्रमोद कुमार ने भरोसा दिलाया कि महत्वपूर्ण विभागों में मैनपावर की कमी नहीं होने दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर और स्टाफ उपलब्ध कराया जाएगा। यूनियन के सदस्य रामनाथ ध्रुव ने सीएचएम-4 सेक्शन की दिक्कतें सामने रखीं। उन्होंने कहा कि पुराने चैन ब्लॉक और हुक के कारण सुरक्षा जोखिम बना हुआ है, वहीं रेस्ट रूम और टॉयलेट की स्थिति भी बेहद खराब है। मुख्य महाप्रबंधक मैकेनिकल प्रमोद कुमार ने कहा कि यूनियन द्वारा रखे गए सभी मुद्दों पर विभाग गंभीरता से काम करेगा और जल्द ही कर्मचारियों को सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। बैठक में यूनियन के सुरेश सिंह, संदीप सिंह, राजकुमार सिंह, विमल कांत पांडे, कन्हैयालाल अहिरे, रविशंकर सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।