नाले में बहे दो लोगों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी, SDRF की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

भिलाई। एमजे कॉलेज जुनवानी स्थित विनोबा नगर के नाले में मंगलवार को दो लोग बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर मौके पर पहुंची।
जवानों ने नाले में वृहद सर्च ऑपरेशन शुरू किया और घंटों की मशक्कत के बाद एक व्यक्ति का शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान पीलू निषाद (50 वर्ष) पिता फूल सिंह निषाद, निवासी विनोबा नगर जुनवानी, थाना सुपेला, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। शव को पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई है। दूसरे व्यक्ति पवन खुटेल उम्र 35 वर्ष की तलाश में एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी है। बताया जाता है कि मछली मारने के दौरान दोनों नाले में बह गए थे।