विधायक ललित चंद्राकर ने नवनियुक्त मंत्रियों राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को दी शुभकामनाएं

दुर्ग। मंत्रालय महानदी भवन में आज आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त मंत्री राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब ने पद ग्रहण किया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दोनों नेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। राजेश अग्रवाल को पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसूचित जाति विकास विभाग का प्रभार दिया गया है। ललित चंद्राकर ने विश्वास जताया कि दोनों मंत्री अपने अनुभव और कौशल का उपयोग कर छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देंगे।