पेशी के लिए रुपए नहीं देने पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

भिलाई। पेशी के लिए रुपए नहीं देने पर जानलेवा हमला करने वाले तीन लोगाें के खिलाफ नंदिनी थाना पुलिस ने धारा 296, 351 (3), 115 (2), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

खेती किसानी का काम करने वाले प्रार्थी रोहित सिंह राठौर (42 वर्ष) निवासी लीला चौरा, दाऊपारा खजरी ने पुलिस को बताया कि विगत 1 सप्ताह पूर्व सतनामी पारा का रहने वाला राकेश भारती पेशी में जाने के लिए पैसे मांगा तो मैंने देने से मना कर दिया। उसी बात पर दिनांक 21.08.2025 के रात्रि 9 बजे सतनामी पारा जैतखम्भ घासीदास मदिंर के सामने दुकान से वापस आ रहा था कि राकेश भारती अपने साथी ताराचंद चंदेल एवं डेविड सतनामी जैतखंम्भ के पास खड़े थे। मुझे देखकर बोले कि उस दिन तुझसे पैसा मांगा था तो क्यों नहीं दिया कहकर मां बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहा था। मना किया तो जान से मारने की धमकी देकर राकेश भारती एवं ताराचंद चंदेल डण्डा से मेरे सिर, बाये हाथ, सीना एवं डेविड सतनामी हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये है। मारपीट करने से मेरे सिर, पीठ, बाये पैर, बाये कंचा एवं बाये पसली में चोट लगा है। प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय असपताल अहिवारा जाने पर डॉक्टर द्वारा बेहतर ईलाज हेतु दुर्ग अस्पताल में रिफर किया गया। 

आरोपी

1. राकेश भारती, 2. ताराचंद चंदेल, 3. डेविड सतनामी, सभी सतनामी पारा नंदिनी जिला दुर्ग के निवासी