जिला अस्पताल के स्टाफ नर्स से और पुलिस आरक्षक से मारपीट के बाद लूट, चार आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल कर्मचारी एवं पुलिस आरक्षक के साथ गाली गलौज, मारपीट व लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6), 296, 351(3), 115, 221, 121(1), 132, 3(5) बीएनएस तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार दिनांक 10 अगस्त को रात्रि 11 बजे पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल बलरामपुर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्रेसर पंकज ठाकुर के द्वारा सूचना देकर बुलाया गया कि एक व्यक्ति जो कि मरीज राम घासी के साथ अस्पताल आया हुआ है और शराब के नशे में ड्यूटी में लगे स्टाफ नर्स एवं वार्ड बॉय के साथ गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। सूचना पर पुलिस आरक्षक ने इमरजेंसी वार्ड में जाकर आरोपी दिलसाय को पकड़कर पुलिस सहायता केन्द्र ले आया तथा नाम पता लिखकर समझाइस देकर अपने घर जाने के लिए बोलकर बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद आरोपी दिलसाय, राम घासी, अमावस्या घासी एवं अन्य अस्पताल परिसर में गाली गलौज करने लगे जिस पर आरक्षक के द्वारा पुनः गाली गलौज करने के लिए मना किया गया उसी दौरान आरोपियों द्वारा अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे डंडे एवं हाथ मुक्के से पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट किये। इसी दौरान आरक्षक के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से कॉल करने लगा तो आरोपियों द्वारा एकसाथ मिलकर आरक्षक का मोबाइल फ़ोन लूट लिए। घटना के दौरान हल्ला सुनकर गार्ड महेश सिंह मौके पर आकर बीच बचाव करने लगा तो आरोपीगण उनके साथ भी मारपीट किए। आरोपी दिलसाय अपने अन्य साथी के साथ आरक्षक का मोबाइल फ़ोन लूट कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर थाना बलरामपुर से पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल पहुंचकर पुलिस आरक्षक एवं गार्ड महेश सिंह का मुलाहिजा कराकर प्राथमिक उपचार कराया। घटना पर प्रार्थी पुलिस आरक्षक की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 309(6), 296, 351(3), 115, 221, 121(1), 132, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिया गया। तत्पश्चात थाना कोतवाली बलरामपुर पुलिस द्वारा कई तकनीकी पहलुओं के सहयोग से घटना के फरार सभी आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो सभी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए। घटना में प्रयुक्त डंडा को पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी (1) दिलसाय सोनवानी पिता राम सोनवानी उम्र 26 वर्ष, (2) राम सोनवनी उम्र 46 वर्ष, (3) सुखसेन सोनवानी उम्र 19 वर्ष, (4) अमसिया सोनवानी पति राम सोनवानी सभी निवासी ग्राम ओबरी थाना बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ से सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. दिलसाय सोनवानी पिता राम सोनवानी उम्र 26 वर्ष,
2. राम सोनवनी उम्र 46 वर्ष,
3. सुखसेन सोनवानी उम्र 19 वर्ष,
4. अमसिया सोनवानी पति राम सोनवानी सभी निवासी ग्राम ओबरी, सभी थाना बलरामपुर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज।