सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

भिलाई। वैशाली नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
मामला प्रार्थी प्रमोद कुमार साहू से जुड़ा है, जो मई माह में अपने गृहग्राम कमंदा थाना डोंगरगांव गया हुआ था। दिनांक 27 जुलाई 2025 को उसके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हो गई है। शिकायत पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 243/2025 धारा 331(3), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अर्जुन नगर के पास चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिनेश ठाकुर उर्फ दीनू और तरुण दीक्षित उर्फ लाला को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पुरानी टीवी, एक इंडेन गैस सिलेंडर, एल्यूमिनियम विंडो स्लाइडर, और लोहे का सिकंजा जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 30 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की तत्परता और सजगता की सराहना की जा रही है। यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के हौसले पस्त करेगी बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा को भी मजबूत करेगी।