भिलाई में 15 लाख की लोन धोखाधड़ी | पति-पत्नी-बेटी-दामाद का गैंग बेनकाब, एक और आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने महिला समूह से छलपुर्वक धोखाधड़ी करने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। आरोपी की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार किया गया है। पति-पत्नी व बेटी-दमाद मिलकर धोखाधड़ी लोगों के साथ करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.07.25 को प्रार्थीया पुर्णिमा चौहान ने थाना सुपेला में लिखित आवेदन नेमा गोस्वामी, ईश्वरी गोस्वामी, योगिता गोस्वामी एवं भरत गोस्वामी ने मिलकर महिलाओं से विभिन्न फायनेश बैंक से लोन निकलवा कर तबीयत खराब होने के बहाने बनाकर, बहला फुसलाकर, किस्त स्वंय पटायेंगे कहकर, बरगलाकर, झूठ बोलकर, परिवार जनों की बिमारी का ईलाज, परिवारिक खर्च का हवाला देकर, महिलाओं से धोखाधड़ी करने से अपराध क्रं0 853/25 धारा 318(4) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी ईश्वरी गोस्वामी को रायपुर मंगल बाजार से लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी एवं पत्नी नेमा गोस्वामी, बेटी योगिता गोस्वामी एवं दामाद भरत गोस्वामी द्वारा मिलकर दो माह पूर्व रेश्ने आवास की महिलाओं को स्माल बैंक फायनेश के माध्यम से लोन दिलवाये थे। लोन लेने वाले कम पढ़ी लिखी घरेलू महिलाओं द्वारा सभी नगद रकम 15,00,000 रुपए छल पूर्वक धोखाधड़ी कर लालच देकर नगद रकम हड़प लिये है। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी ईश्वरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सुपेला में अपराध कं0 880/25 धारा 318(4).3(5) बीएनएस एवं अपराध क० 881/2025 धारा 318(4).3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को ज्यूडीसियल रिमाण्ड में भेजा गया है।
आरोपी - ईश्वरी गोस्वामी पिता बेनी पूरी गोस्वनी उम्र 64 वर्ष पता रेशने आवास नेहरू नगर वार्ड के 05 चान्ना सुपेला जिला दुर्ग हाल मंगल बाजार रायपुर थाना