भिलाई में जानलेवा हमला! बेसबॉल और रॉड से की गई थी मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में जानलेवा हमला! बेसबॉल और रॉड से की गई थी मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना वैशाली नगर पुलिस ने जान से मारने की नियत से बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से हमला करने वाले फरार 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। सभी आरोपी कैम्प-1 क्षेत्र का निवासी है।  पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया प्रीतम कौर  उम्र 50 वर्ष निवासी कैम्प-1 छावनी ने दिनांक 15.07.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया के पुत्र शुभदीप सिंह उर्फ बछड़ा को पुरानी रंजिश की बात को लेकर छोटा भांचा उर्फ राकेश, केश भुरू व उसके साथी द्वारा बीएसपी स्कूल के पीछे बुलाकर षड़यंत्र कर हत्या करने की नियत से बेस बॉल, डण्डा एवं रॉड से मारपीट किया है। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप.क.र-220/25 धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

मामले में आरोपी हेमंत कुमार ठाकुर को दिनांक 19.07.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में  फरार शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी । आरोपियों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के सकुनत पर पहुंचकर घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किए ।  आरोपियों को दिनांक 29.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर  रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

 गिरफ्तार आरोपी-
1- राकेश साहू  उम्र 32 वर्ष  
2- केश कुमार साहू उम्र 28 वर्ष 
3- मयंक कोसले उम्र 24 वर्ष  
4- प्रदीप कश्यप उम्र 23 वर्ष 
सभी केम्प-1 छावनी