नशीली टेबलेट बेचते दो युवक गिरफ्तार

छावनी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

नशीली टेबलेट बेचते दो युवक गिरफ्तार

भिलाई। छावनी थाना पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचते दो युवको को गिरफ्तार किया है।एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  दिनांक 03/05/2025 को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मंगल पान ठेला बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई में सफेद रंग की कैरी बेग में नशीली टेबलेट गोली रखे है और बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम उक्त स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्रवाई की गई।

जहाँ पर दो व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि सिंह एवं मौसीन खान उर्फ राजा बताये। इनके कब्जे से 600 नग अल्फोजोलम टेबलेट कीमती लगभग 8500 रूपये, 720 नग प्रोक्सिएम एसपा टेबलेट कीमती लगभग 9000 रूपये कुल कीमती 17,500 रूपये विधिवत बरामद किया गया। आरोपियों को थाना छावनी के अपराध क्रं. 197/25 धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । 

आरोपी- 

1- रवि सिंह निवासी हाई स्कूल के सामने सुलभ के पास 18 नम्बर रोड कैम्प 01 भिलाई छावनी जिला दुर्ग

2- मौसीन खान उर्फ राजा निवासी नेहरू चौक मधु पान ठेला के पास कैम्प 01 छावनी