IED बम की चपेट में आए माइंस के कर्मचारी, एक की मौत
                                





नारायणपुर। जिले में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यह मामला छोटेडोंगर थाना इलाके का है. हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
*आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक*