विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने की दी प्रेरणा

विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने की दी प्रेरणा

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरई में भगत सिंह एकेडमी कबड्डी क्लब और ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विधायक चंद्राकर ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर विधिवत दीप प्रज्वलन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उद्घाटन संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को अनुशासन और खेलभावना के साथ खेलने का आग्रह किया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ तन और मन को मजबूत बनाता है, बल्कि अच्छे चरित्र और अनुशासन का विकास भी करता है।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें स्वस्थ, सक्रिय और जिम्मेदार बनाता है। कबड्डी मिट्टी से जुड़ा खेल है, हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है, और इसे बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और खेल सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेश्वर (राजू) यादव, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती भाना बाई ठाकुर, नरेंद्र देशमुख, संतोष सिन्हा गुरुजी, समाजसेवी महेंद्र सिन्हा, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।