चोरी का खुलासा: सगे भाई ने ही रची वारदात, ज्वेलरी संचालक समेत 3 गिरफ्तार, 2.5 लाख की संपत्ति जब्त


भिलाई। दुर्ग जिले के थाना जामुल क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जामुल थाना और एसीसीयू यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में चोरी करने वाले दो आरोपियों और चोरी का माल गिरवी रखने वाले एक ज्वेलरी संचालक को गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस वारदात का मुख्य आरोपी खुद प्रार्थी का सगा छोटा भाई निकला।

मामला 6 दिसंबर 2025 का है। कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी सन्नी साहू घर से बाहर गए हुए थे। उस दौरान उनकी पत्नी घर में अकेली थी। इसी बीच सन्नी साहू का साला सुरेश साहू घर आया। महिला के बाजार जाने का फायदा उठाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी कुल 2 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर ली गई।

14 दिसंबर को प्रार्थी की शिकायत पर थाना जामुल में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने संदेही सुरेश साहू को घेराबंदी कर 16 दिसंबर को जामुल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी खिलेश्वर देशमुख के साथ चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने चोरी के सोने के जेवर पावर हाउस स्थित एक ज्वेलरी दुकान में गिरवी रखे थे, जबकि नगदी रकम जुए में हारने की बात सामने आई।
पुलिस ने ज्वेलरी संचालक सतीश ठोसर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र, बच्चे की चेन और 70 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है।
आरोपी
01 सुरेश साहू पिता रेखचंद साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम संबलपुर थाना डोंगरगढ(राजनांदगांव),
02 खिलेश्वर देशमुख पिता देव राज देशमुख उम्र 27 साल निवासी पुरानी बस्ती मंगल मार्केट कोहका,
03 सतीश ठोसर पिता लक्ष्मण ठोसर उम्र 51 साल निवासी आम्रपाली वनांचल सिटी भिलाई जामुल जिला-दुर्ग