आर्म्स एक्ट में 38 आरोपी गिरफ्तार, 142 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 180 आरोपी भेजे गए जेल

आर्म्स एक्ट में 38 आरोपी गिरफ्तार, 142 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 180 आरोपी भेजे गए जेल

दुर्ग। जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने विगत एक सप्ताह में लगातार कार्रवाई की है। इस दौरान धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने, अशांति फैलाने और उपद्रव करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। कुल 180 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।

पुलिस ने कुल 38 आरोपियों को आर्म्स एक्ट की धारा 27-27 के तहत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार हथियार जब्त किए। सुपेला थाना 13, पद्मनाभपुर थाना 4, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर और खुर्सीपार थाना 3-3, भिलाई नगर और छावनी थाना 2-2, तथा जामुल, अण्डा, रानीतराई, अमलेश्वर और नंदिनी नगर थाना 1-1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह अशांति फैलाने और संज्ञेय अपराध की आशंका पर 104 मामलों में कुल 142 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इन आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। दुर्ग, पद्मनाभपुर, छावनी थाना 4-4, मोहन नगर थाना 5, पुलगांव थाना 27, जेवरा सिरसा थाना 3, अंजोरा थाना 12, नगपुरा थाना 6, भिलाई नगर थाना 9, नेवई थाना 12, सुपेला थाना 6, स्मृतिनगर चौकी 3, वैशाली नगर थाना 5, खुर्सीपार थाना 3, जामुल थाना 2, पुरानी भिलाई थाना 1, कुम्हारी थाना 2, अण्डा थाना 1, नंदिनी नगर थाना 7, रानीतराई थाना 2, अमलेश्वर थाना 3, उतई थाना 16, बोरी थाना 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।