नाबालिग का अपहरण कर 10 हजार की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर 10 हजार की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर पुलिस ने नाबालिग बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  मामला गांव कोगवार का है। प्रार्थी रामदास यादव (36 वर्ष) निवासी कोगवार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका 15 वर्षीय बेटा नीतीश यादव 20 अक्टूबर को बाजार गया था।

शाम करीब 6 बजे बेटे के भाई मनीष यादव के मोबाइल पर नीतीश के फोन से कॉल आया। फोन पर दुलेश्वर यादव और एक अन्य बालक ने बताया कि उन्होंने नीतीश का अपहरण कर लिया है, और यदि ₹10,000 नहीं दिए गए तो बच्चे की हत्या कर देंगे।  परिवार के पास पैसे नहीं थे, तो मनीष ने अपने मामा रामभजन से मदद ली और दुलेश्वर के मोबाइल नंबर पर ₹10,000 भेजे, जिसके बाद नीतीश को छोड़ा गया।  

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर अपराध क्रमांक 140/2025 धारा 140(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपी दुलेश्वर यादव पिता गोविंद प्रसाद यादव निवासी करमडीहा और एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया।  पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।