विधायक ललित चंद्राकर ने नगपुरा में 20 लाख के विकास कार्यों की रखी आधारशिला, कहा-क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं होगी

विधायक ललित चंद्राकर ने नगपुरा में 20 लाख के विकास कार्यों की रखी आधारशिला, कहा-क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं होगी

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम नगपुरा में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आहाता (बाउंड्री वॉल) निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली।  विधायक चंद्राकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया और भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।

हाल ही में नगपुरा में महतारी सदन बड़े भवन का लोकार्पण किया गया है, जिसका लाभ अब क्षेत्र की महिलाओं को मिल रहा है।  उन्होंने कहा, “आज स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। यह कार्य कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा और इससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।”  विधायक ने आगे कहा कि आने वाले समय में ग्राम की अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, ताकि क्षेत्र का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।  

दीपावली के अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस बार स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों तथा दुकानदारों से सामान खरीदें। उन्होंने कहा, “त्योहार की रोशनी सिर्फ हमारे घरों तक नहीं, बल्कि उन मेहनतकश हाथों तक भी पहुँचे जिन्होंने ये दीपक, मिठाइयाँ और सजावट की वस्तुएँ बनाई हैं।”  इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र रिगरी, डॉ. नरेन्द्र जैन, सुखदेव देवांगन, पवन महतेल, ओमकार देवांगन, रंजीत निषाद, सोसायटी अध्यक्ष मुकेश मांडले, शंकर चौहान, गिरेश्वर देशमुख, जितेन्द्र गुप्ता, संजय देशमुख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।