हुडको कालीबाड़ी में महालया एवं अमावस्या पूजा, विधायक रिकेश सेन ने किए माँ काली के दर्शन

भिलाई। हुडको कालीबाड़ी में महालया और अमावस्या पूजा का पावन आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन अपने परिवार सहित मंदिर पहुंचे और माँ काली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि माँ काली के चरणों में नमन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने क्षेत्र की शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। पुजारी पंडित निताई चक्रवर्ती ने बताया कि 21 सितंबर को आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस दौरान श्यामल रॉय, रूपक दत्ता, बबलू बिस्वास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।