पत्नी की हरकतों से परेशान पति बना हत्यारा, प्रीति वर्मा की गला दबाकर हत्या

भिलाई। दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर एक पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मामला ग्राम पंदर का है।
पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर को ग्राम पंदर की रहने वाली 35 वर्षीय प्रीति वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। शुरुआत में परिवार वालों को आरोपी पति ने बताया कि प्रीति बेहोश होकर गिर गई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है।
जांच के दौरान मृतका के पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 वर्ष से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पत्नी की हरकतों से वह लंबे समय से परेशान था। प्रीति शराब पीकर आए दिन झगड़ा करती और मारपीट भी करती थी। 10 सितंबर को नशे में धुत होकर उसने पति से विवाद किया और मारपीट की। गुस्से में आकर होरी लाल ने प्रीति को जमीन पर गिराया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी के शव को खाट पर लिटा दिया और घरवालों व रिश्तेदारों को भ्रमित करने के लिए कहा कि प्रीति चक्कर खाकर गिर गई है। पाटन पुलिस ने आरोपी होरी लाल वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले की जांच में पाटन थाना के जवानों की अहम भूमिका रही।