बोलेरो में 84 लीटर देशी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

बोलेरो में 84 लीटर देशी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। रघुनाथनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बोलेरो वाहन से 84 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 8 लाख 31 हजार रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी राम अवतार ध्रुव के निर्देशन में 23 अगस्त की रात ग्राम झापर मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बोलेरो क्रमांक MP 66 JD 2001 में शराब तस्करी की जा रही है। सूचना पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया।

चेकिंग में वाहन से 420 नग वाह ऑरेंज नामक देशी शराब (कुल 84 लीटर) बरामद हुई। मौके से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान चंदन बाबू पिता नागेंद्र प्रसाद, निवासी गुफापर थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश) और अब्दुल सत्तार पिता स्व. हनीफ खान, निवासी डूमरहर थाना बभनी जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बोलेरो वाहन और शराब को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक योगेश मरावी, आरक्षक जुगेश जायसवाल, नगर सैनिक सचेत साहू, अरुण पटेल और टेकचंद वर्मा की भूमिका रही।