255 वारंटी गिरफ्तार, 16 साल से फरार आरोपी भी पकड़ा गया

255 वारंटी गिरफ्तार, 16 साल से फरार आरोपी भी पकड़ा गया

दुर्ग। जिले में वारंटियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान चला। 20 से 22 अगस्त तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने 255 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें 107 बेमियादी और 148 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि अभियान के लिए 31 टीमें बनाई गई थीं, जिनमें लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए थे। राजपत्रित अधिकारी पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में थाना नेवई के 2009 के मामले से जुड़े फरार वारंटी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। यानी 16 साल बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दुर्ग पुलिस ने सभी वारंटियों के फिंगरप्रिंट लेकर डेटाबेस तैयार किया है। साथ ही कड़े शब्दों में उन्हें दोबारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी भी दी गई।