अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन

अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन

दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ पूजा समिति के तत्वावधान में सोमवार को प्रातः 7 बजे से ग्रन्थालय भवन में आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महामृत्युंजय जप, अमोघ शिव कवच पाठ,सहस्रनाम पाठ, दुग्धाभिषेक, सवा लाख धृत महाआरती का आयोजन किया गया। पूजा समिति प्रमुख रमेश शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ आध्यात्मिक महोत्सव का यह लगातार 21वां वर्ष है। पूजा वैदिक रीति से वेदाचार्य डॉ.प.लक्ष्मी नारायण द्विवेदी एवं अन्य 7 सहयोगी पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें बतौर जजमान वरिष्ठ अधिवक्ता प.गिरीश चंद्र शर्मा, सुधीर चंद्राकर, नीरज सिंह राठौर, त्रिपाठी सर अपने पत्नी सहित पूरे पूजा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम पश्चात प्रांगण में महाभोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष नीता जैन, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, उमा भारती, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल,सहसचिव राकेश यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रविशंकर मानिकपुरी, ग्रन्थालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव, सदस्य नितेश कुमार साहू, रविश कुमार राजपूत, पंडित अजय मिश्रा, अजय शर्मा, विक्रम पारख, दमयंती चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मो.दानिश परवेज ने दी है।