भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने की जनसुनवाई | जलभराव, दूषित पानी और जनता की समस्याओं पर अफसरों को दिए सख्त निर्देश
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर-5 जनसंपर्क कार्यालय में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जलभराव, गंदा पानी, बिजली और अन्य मुद्दों पर अधिकारियों को दिए तत्काल निर्देश।

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने रविवार को सेक्टर-5 स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में नागरिक पहुंचे और अपने वार्डों की विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। विधायक ने कहा, "भिलाई नगर के हर नागरिक की समस्या मेरी अपनी समस्या है। मैं हर समय जनता के साथ खड़ा हूं। सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।"
जनसुनवाई में सेक्टर-1, 2, 3, 4 समेत टाउनशिप के कई वार्डों से आए नागरिकों ने बारिश के कारण घरों व गलियों में जलभराव, नलों से गंदा पानी, बिजली की समस्या, नाली निर्माण, राशन कार्ड, पेंशन, पेयजल व्यवस्था, एवं अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। लगातार हो रही बारिश से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि पानी उनके घरों में घुस चुका है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं कई क्षेत्रों में पीने के पानी में गंदगी और दुर्गंध की शिकायत सामने आई है।
विधायक देवेंद्र यादव ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कॉल कर समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने खासतौर पर बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि नालों की समय पर सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। उन्होंने बीएसपी प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द नालों की सफाई कर स्थायी समाधान किया जाए।