फर्नीचर दुकान का कर्मचारी निकला चोर
जामुल थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। जामुल थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फर्नीचर दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 306 के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सनत कुमार पिता भरत लाल उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्रमांक 44 लक्ष्मी नारायण सेक्टर 11 जोन 2 खुर्सीपार ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 21.09.2024 की रात्रि करीबन 08ः30 बजे अपनी दुकान किशोर फर्नीचर को अपने कर्मचारी धनेश कुमार डांडे को देखरेख के लिए देकर गया था। जो वापस आकर देखा तो आलमारी के ड्राज में रखे नगदी 5,580 रूपये नहीं था। जिसे धनेश कुमार डांडे द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पता तलाश में लग गई। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की आरोपी धनेश कुमार डांडे अपने घर अहिवारा आने वाला है। सूचना मिलते ही थाना जामुल पुलिस द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर अहिवारा बस स्टैण्ड से आरोपी धनेश कुमार डांडे को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए दुकान के ड्राज से नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 26.05.2025 को न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी- धनेश कुमार डांडे उर्फ धन्नू पिता श्याम लाल उम्र 40 साल निवासी संजय नगर अहिवारा थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग छ.ग.