दुर्ग जिले में नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, नकली नोट लेकर गया था आइसक्रीम खाने, दुकानदार ने बुला लिया पुलिस

500 रुपए के 18 नकली नोट और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद

दुर्ग जिले में नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, नकली नोट लेकर गया था आइसक्रीम खाने, दुकानदार ने बुला लिया पुलिस

भिलाई। दुर्ग जिले में एक युवक 29 नकली नोटों के साथ पकड़ा गया है। आरोपी नकली नोट लेकर एक बेकरी में आइसक्रीम खाने गया था, लेकिन दुकानदार को शक होने पर अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसने पुलिस को बुला लिया। मामला पुरानी भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है। आरोपी के खिलाफ  धारा 318(4), 179, 180 बीएनएस  के तहत कार्रवाई की गई। 

जानकारी के अनुसार नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुरानी भिलाई पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चरोदा ज्योति विद्यालय के पास स्थित जलाराम बेकरी में आरोपी नरेद्र सिंह बेकरी में आइसक्रीम खरीदने के बहाने पहुंचा और दुकानदार को 500 रुपए का नकली नोट दिया। नोट की गुणवत्ता पर शक होने पर दुकानदार ने उसे बातों में उलझाए रखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 500 रुपए के 18 नकली नोट और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद किए गए।

कुल मिलाकर युवक के पास से नकली नोटों की संख्या 29 रही। आरोपी महासमुंद निवासी है और पहले भी इसी इलाके में नकली नोट चलाने की कोशिश कर चुका है। लेकिन इस बार दुकानदार की सतर्कता और सूझबूझ के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के अनुसार आरोपी काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है, जो छोटे दुकानदारों को निशाना बनाकर नकली नोट चलाने की फिराक में था। पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। 

पुलिस के अनुसार दौरान विवेचना के आरोपी नरेंद्र सिंग से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने बताया कि करीबन 05-06 दिन पूर्व भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ीयों में पैसे का बंडल मिलना जिसे चेक करने पर नकली नोट होना। कुछ दिन बाद लालच में आकर भिलाई चरोदा में आकर जलाराम से कुछ सामान खरीदकर 200-200 रू का 4  जाली नोट देकर वापस रायपुर चले जाना। दिनांक घटना 19.04.2025 को पुनः उसी दुकान में  रात्री  करीब 10/45  बजे  दुकान  बंद  करने  के समय  सामान खरीदने के लिए वापस आया जो दुकानदार द्वारा पहचान लेना बताया। उस व्यक्ति के द्वारा 500 रु का जाली नोट जिसका सीरियल नंबर 8CV405332 देकर 50 रूपये की कुल्फी पैक कराई। जिसे  जलाराम बेकर के मालिक विवेक कुलश्रेष्ठ उन्हें आरोपी के वाहन में रखे हुए हेलमेट से उसकी पहचान   की उसे याद आया यही व्यक्ति 4 दिन पहले हेलमेट लगाकर दुकान में आया था और जाली नोट देकर चला गया था तब उसने अपने पिताजी को बताया और पुलिस को सूचित किया.

चारों नोटों का सीरियल नंबर 9EW063476 एक ही  था जिसमें से दो नोट को दुकानदार ने फाड़ दिया था और दो नोट को संभालकर रखा हुआ था जिसे जब्त किया है मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद तलाशी लेने पर आरोपी के जेब से 500 रू के सीरियल नंबर 4MA 088412 वाले 01 नकली नोट तथा उसके मोटर सायकल वाहन के पेट्रोलं टंकी में लगे लेदर बैग में 200 रू के सीरियल नंबर 9EW063476 वाले 05 नकली नोट, सीरियल नंबर 6CG001655 वाले 06 नकली नोट कुल 11 नकली नोट एवं 500 रू के सीरियल नंबर 2HP 509055 वाले 04 नकली नोट, सीरियल नंबर 2HR 347889 वाले 03 नकली नोट, सीरियल नंबर 8QV812700 वाले 03 नकली नोट, सीरियल नंबर 8CV405332 वाले 07 नकली नोट कुल 18 नकली नोट बरामद कर जब्त किया गया है आरोपी का कृत्य धारा 318(4), 179, 180 बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय भिलाई 03 के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- नरेंद्र सिंग पिता तारा सिंग उम्र 43 साल पता वीरेंद्र नगर आर्टस कालेज के पीछे सरायपाली महासमुंद, हाल रायपुरा रामनगर अभिषेक देवांगन का मकान प्रगति विद्यालय के पीछे थाना डी डी नगर रायपुर 

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08