सरकार से बातचीत तक नहीं टूटेगा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का अनशन

सरकार से बातचीत तक नहीं टूटेगा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का अनशन

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों के अधिकारों को लेकर विधायक देवेंद्र यादव का सत्याग्रह लगातार जारी है। विधायक ने साफ कर दिया है कि जब तक शासन और सेल प्रबंधन चर्चा की मेज पर नहीं आएंगे, तब तक उनका अनशन नहीं टूटेगा।

सत्याग्रह के दूसरे दिन भी देवेंद्र यादव ने खुले टेंट में रात बिताई। आंदोलन को अब तक 10 हजार से अधिक लोगों का जन समर्थन मिल चुका है। खास बात यह है कि सभी ट्रेड यूनियनों ने इस आंदोलन को समर्थन दिया है।


 सत्याग्रह स्थल पर विधायक की मां पहुंचीं। इस भावनात्मक मुलाकात का जिक्र करते हुए देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी मां ने कहा, “भिलाई हमारा परिवार है, और इस परिवार के लिए बेटा जो कर सकते हो करो।” मां के आशीर्वाद ने आंदोलन को और मजबूती दी।
विधायक देवेंद्र यादव सरकार और सेल प्रबंधन की नीतियों, रिटेंशन स्कीम, निजीकरण, सेक्टर-9 अस्पताल, आवास व्यवस्था, न्यूनतम वेतन, 39 माह के बकाया एरियर और बोनस जैसे मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आरोप है कि केंद्र सरकार की नीतियों के सहारे बीएसपी कर्मचारियों और भिलाई के नागरिकों की आवाज दबाई जा रही है।
बीएसपी की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव और एनजेसीएस सदस्य वंश बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से सेल प्रबंधन का मनोबल बढ़ा है और कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। उन्होंने आंदोलन को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।

वहीं सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से भिलाई की बसाहट को कमजोर किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। इसके अलावा पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर नीरज पाल, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।
खास बात यह रही कि अलग-अलग क्षेत्रों से महिलाओं के जत्थे भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंच रहे हैं, जिससे आंदोलन को जन आंदोलन का रूप मिलता जा रहा है।