बीजापुर के रानीबोदली कैंप में वंदे मातरम की गूंज, जवानों ने मनाई 150वीं वर्षगांठ


बीजापुर। आदर्श कैंप रानीबोदली में आज वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी। केंद्र सरकार के आदेश पर आयोजित इस कार्यक्रम में सेनानी IPS राजेश कुकरेजा और IPS जीतेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में कैंप प्रभारी घनश्याम सिंह और सीसी दिमान सिंह राजौरिया के नेतृत्व में सभी अधिकारी और जवानों ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया।

जवानों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा कैंप और गांव गूंजा दिया। कार्यक्रम में ग्रामीण भी शामिल हुए। इस मौके पर सभी के भीतर देशभक्ति और ऊर्जा का नया संचार देखने को मिला।

