नौकर ने ही मालिक के घर से उड़ाए 10 हजार रुपये

नौकर ने ही मालिक के घर से उड़ाए 10 हजार रुपये

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपने ही मालिक के घर की अलमारी से 10 हजार रुपये चोरी किए थे।  

जानकारी के मुताबिक, प्रगति नगर रिसाली निवासी मुकेश सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 अक्टूबर को उन्होंने अपने घर की अलमारी में 45 हजार रुपये रखे थे। शाम को उनकी पत्नी ने बताया कि अलमारी में केवल 35 हजार रुपये हैं, 10 हजार रुपये गायब हैं।  शक के आधार पर प्रार्थी ने अपने नौकर इंद्रजीत महतो पर आरोप लगाया, जो पहले भी घर और दुकान से चोरी कर चुका था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को तलब किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि चोरी की रकम खर्च कर दी तथा कुछ सामान कबाड़ी को बेच दिया।  पुलिस ने आरोपी से 1000 रुपये जब्त कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।  गिरफ्तार आरोपी: इंद्रजीत महतो, उम्र 30 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती सुपेला।