खेत में बकरी घुसने पर विवाद, किसान मारपीट में घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

खेत में बकरी घुसने पर विवाद, किसान मारपीट में घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। चौकी बलंगी क्षेत्र में खेत में बकरी घुसने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। धनेश गुर्जर नामक किसान ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अखिलेश गुर्जर की बकरी उसके धान बीज को चर गई थी। इस पर जब उसने आपत्ति जताई तो अखिलेश, महेंद्र और भवन गुर्जर ने मिलकर उसे गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और डंडे व पत्थर से हमला कर दिया।

पुलिस ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए अपराध क्रमांक 99/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया। जांच के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में चोटें गंभीर पाई गईं, जिसके बाद धारा 109(1) BNS भी जोड़ी गई। घटना में प्रयुक्त डंडा और पत्थर जब्त कर पुलिस ने आरोपियों अखिलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और भवन गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष कुजूर और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।